पुलिस कस्टडी में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे चाचा के श्राद्ध में
Last Updated on May 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

Hemant Soren news: आज झारखंड़ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने पुलिस कस्टडी में जेल से निकलकर उनके आवास पहुंचे।

वहीं बता दें कि उनके चाचा का बीते 27 अप्रैल को निधन हो गया था। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद वह पुनः बिरसा मुंडा कारावास लौट जाएंगे। इस मौके पर वह अपनी मां और पिता शिबू सोरेन से मिलकर काफी भावुक हो उठे।
