झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के प्रथम वार्षिक सम्मलेन में गिरिडीह से दीनदयाल वर्मा सम्मानित

0

Last Updated on December 7, 2023 by Gopi Krishna Verma

दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन रेम्बा के निदेशक हैं दीनदयाल प्रसाद

गिरिडीह। बुधवार को झारखंड सरकार द्वारा झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय रांची का प्रथम वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार प्रो. ई बालागुरुशामी थे।

कार्यक्रम में दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एवं वोकेशनल एजुकेशन रेम्बा के निदेशक दीनदयाल प्रसाद को झारखंड राज्य खुला विश्वविधालय रांची के कुलपति डॉ. टीएन साहू एवं कुलसचिव डॉ. घनश्याम सिंह के हाथों बेहतर मोमेंटो एवं लैपटॉप दे कर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन की स्थापना अगस्त 2022 में, झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर के रूप में हुई है। इतने अल्प समय में इस सेंटर द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस दी गई है जिसके उपलक्ष्य में इसके संस्थापक को सम्मान दी गई।

जल्द होगी रोजगार परक कोर्सेस की शुरुआत: बताया जल्द ही दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन में अभी संचालित कोर्सेज के अलावा, झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी व अन्य के सौजन्य से ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन एवं अन्य रोजगार परक सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स लांच की जा रही है ताकि ग्रामीण तबके के युवा एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके।

शिक्षा से वंचित पिछड़ा क्षेत्र को करेंगे आगे: दीनदयाल प्रसाद सम्मान को ग्रहण कर निदेशक दीनदयाल प्रसाद ने कहा की यह सम्मान कॉलेज में कार्यरत सभी कर्मियों एवं कोर्डिनेटर के मेहनत का प्रतिफल है, जल्द ही कॉलेज को और बेहतर तरीके से संचालित कर पिछड़ा क्षेत्र को सजग बनाने का कार्य करेंगे। इस दौरान महाविद्यालय के कोर्डिनेटर मनोज पांडेय उपस्तिथि थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *