अंतर जिला अंडर-19 वोमेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम हजारीबाग रवाना
Last Updated on April 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। झारखंड़ राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में होने वाले अंतर जिला अंडर-19 वोमेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह की चौदह सदस्यीय टीम हजारीबाग के लिए रवाना हुई।
जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक रमेश कुमार यादव एवं टूर्नामेंट चैयरमैन अविनाश यादव की उपस्थिति में टीम मैनेजर शैलेश कुमार के साथ आशा कुमारी, सताक्षी गौरी, ललिता किस्कू, निहारिका कुमारी, तृप्ति कुमारी, नम्रता, जुली कुमारी, तनिष्का शर्मा, कुमारी खुशी, अंकिता चौरसिया, तनिष्का, स्नेहा यदुवंशी, श्रेयांशी एवं राज लक्ष्मी हजारीबाग के लिए रवाना हुई।
लीग राउंड में गिरिडीह को हजारीबाग में 11 अप्रैल से रांची, हजारीबाग एवं रामगढ़ से अपने मैच खेलने हैं। गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी अध्यक्ष पवन मिश्रा तथा पदाधिकारी भरत मिश्रा, नवीन सिन्हा, अजय तिवारी, बबलू शर्मा, विक्रम सिन्हा आदि ने वोमेन्स टीम को शुभकामनाएं दी!