सांख्यिकी विद् प्रशांत चन्द्र महालनोविस के जन्म दिवस पर मना 18वां सांख्यिकी दिवस
Last Updated on June 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, झारखंड, रांची के आलोक में प्रत्येक वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी शनिवार को जीतेन्द्र कुमार दुबे, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गिरिडीह की अध्यक्षता में सांख्यिकी विद् प्रशांत चन्द्र महालनोविस साहब के जन्म दिवस पर 18वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों का अभिनंदन किया गया और दीप प्रज्ज्वलित कर सांख्यिकी विद् प्रशांत चन्द्र महालनोविस साहब के प्रतिमा पर फूल मालाओं का अर्पण किया गया एवं एक संगोष्टी निदेशालय द्वारा निर्धारित विषय “Use of Data for Decision Making” के अनुसार मनाया गया।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गिरिडीह के द्वारा पी.सी. महालनोविस के संबंध में उनके जीवन वृतान्त के बारे में बताते हुए अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, झारखंड, राँची द्वारा निर्धारित विषय “Use of Data for Decision Making” के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि सांख्यिकी डाटा का उपयोग कर निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण कार्यवाही है। हमें कई तरह के कार्यों के करने के लिए Decision लेना होता है। Use of Data for Decision Making एक ऐसी निर्णय लेने की प्रक्रिया है, जिसके द्वारा कोई लक्ष्य प्राप्त करने या किसी योजना को क्रियान्वित करने के लिए लिया जाता है।
मौके पर जीतेन्द्र कुमार दुबे (जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गिरिडीह) अशीम कुमार टिरू, रवि शंकर पासवान, रीतेश कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार एवं अमित रंजन के साथ-साथ जिला जन सम्पर्क कार्यालय, गिरिडीह के अनुप कुमार सिन्हा व जितेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे।