वेव इंटरनेशनल स्कूल में धूम-धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह

0

Last Updated on January 26, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को जमुआ ब्लॉक के सीबीएसई द्वारा एकमात्र मान्यता प्राप्त विद्यालय वेव इंटरनेशनल स्कूल में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस के 75वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया।

रंग-बिरंगे गुब्बारे और झंडियों से सजा विद्यालय परिसर की शोभा देखने लायक थी। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निर्देशक कृष्णा सिंह ने तिरंगा फहराया और फिर सभी ने समूहबद्ध होकर राष्ट्रगान गाया।

विद्यार्थी परिषद् द्वारा कतारबद्ध होकर मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने सभी आगंतुकों का मन अपनी और आकर्षित कर लिया। श्री सिंह ने कहा गुणवतापूर्ण शिक्षा में मार्च पास्ट का अहम् योगदान है। इससे विद्यार्थी में अनुशासन का निर्माण होता है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज़ादी की जंग, समबलपुरी डांस, ए वतन, आज़ाद हो, आरम्भ है प्रचंड तथा मेरे घर राम आए हैं इत्यादि देश और समाज को समर्पित गीत और लोकगीत पर बच्चों ने अपना आकर्षक प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी हेड महिमा विश्वकर्मा ने किया।

विद्यालय प्राचार्य श्री सूरज कुमार लाला ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थी एवं शिक्षकों को प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

मौके पर शंकर कुमार राय, को-ऑर्डिनेटर गौरव काप्रि एवं नितेश कुमार, अंकित कुमार मिश्रा, चन्दन कुमार, सीमा, काजल, ज्ञातृ सिंह, क्रिश्तिना, सोनाली, संगीता, हीना, टिकेश्वर प्रजापति मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *