साइंस वर्ल्ड गिरिडीह में टैलेंट सर्च प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया टेलेंट

0

Last Updated on April 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बरगंडा स्थित साइंस वर्ल्ड में आज टैलेंट सर्च प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह के पूर्व प्राचार्य मनोज रजक उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गर्ल्स हाई स्कूल पचम्बा की प्रिंसिपल शमां परवीन एवं अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल दुम्मा के प्राचार्य विनोद कुमार, सुमन गुप्ता सर मौजूद रहे।

राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर सुमन गुप्ता ने विद्यार्थियों को दसवीं के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने साइंस, कॉमर्स, पॉलिटेक्निक और आईटीआई जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि मनोज रजक ने कहा कि आज के दौर में विज्ञान और तकनीक के बिना सफलता पाना मुश्किल है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय की पाबंदी और अनुशासन के महत्व को समझाया तथा साइंस वर्ल्ड को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बताते हुए विद्यार्थियों को इससे जुड़ने का आग्रह किया।

प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के पास अनेक कोर्स विकल्प मौजूद हैं; लेकिन साइंस स्ट्रीम अब भी करियर निर्माण के लिए सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और संपूर्ण समर्पण ही सफलता की कुंजी है। शमां परवीन ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि टेन प्लस टू का समय करियर के निर्माण का अहम पड़ाव होता है, जिसे अनुशासन और समर्पण से पढ़ा जाए तो सफलता निश्चित है।

साइंस वर्ल्ड के विशेषज्ञ शिक्षकों, फिजिक्स एक्सपर्ट रवि रंजन और केमिस्ट्री गुरु आसिफ सर ने विद्यार्थियों को अपने विषयों की विशेषताओं से अवगत कराया। रवि सर ने कहा कि सही मार्गदर्शन के साथ फिजिक्स एक बेहद आसान विषय हो सकता है। वहीं आसिफ सर ने केमिस्ट्री को जीवन से जुड़ा और रुचिकर विषय बताया।गणित विशेषज्ञ संदीप सर ने कहा कि गणित एक व्यवहारिक विषय है और इसे समझकर अभ्यास से आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने इसे जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी बताया।

कंप्यूटर शिक्षक श्लोक सर ने कहा कि आज का युग डिजिटल है और कंप्यूटर साइंस के बिना आने वाले समय में कोई भी क्षेत्र अधूरा रहेगा।बायोलॉजी शिक्षक शाहिद सर ने बायोलॉजी को स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय बताते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया।

संस्थान के निदेशक एवं अंग्रेजी शिक्षक रविंद्र विद्यार्थी ने साइंस वर्ल्ड के 11 वर्षों के उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइंस वर्ल्ड में साप्ताहिक टेस्ट, समयबद्ध कोर्स , रिवीजन सेशन, डेमो क्लासेस आदि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि 7 दिन की डेमो क्लासेस के जरिए विद्यार्थी संस्थान की गुणवत्ता का स्वयं अनुभव कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्कॉलरशिप कार्ड प्रदान किए गए, जिसके अंतर्गत कोर्स फीस में विशेष छूट दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय तरवे (काउंसलिंग हेड), पूनम जी (अकादमिक काउंसलर), संदीप सर, आसिफ सर, रवि रंजन सर, शाहिद सर और शिवानी कुमारी का अहम योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन श्लोक सर एवं अजय तरवे जी ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख एवं सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बुके प्रदान कर किया। अंत में, अभिभावकों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। विद्यार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और सफलता की चमक स्पष्ट दिख रही थी। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की सफलता के लिए शुभकामनाओं और प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *