जिले में बढ़ते अपराध के नियंत्रण को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री संग पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न
Last Updated on January 4, 2025 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं गिरिडीह पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सिरसिया स्थित सेलिब्रेशन होटल में स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ एक बैठक रखी गई।
बैठक में स्वर्ण व्यवसाईयों की सुरक्षा और जिले में बढ़ते हुए अपराध पर कैसे नियंत्रण हो इस पर चर्चा की गई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेष कुमार, पचंबा थाना निरीक्षक मंटू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित होकर स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ बातचीत की।
व्यवसाईयों ने शहर में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई और पुलिस प्रशासन को कई तरह के सुझाव भी दिए। वहीं बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने स्वर्ण व्यवसाईयों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही साथ ही शहर में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और स्वर्ण व्यवसाईयों को सेंसर लगाने की बात कही। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा कि चेंबर व्यवसाईयों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखती है और आगे भी ख्याल रखता रहेगा।
व्यवसाईयों को हो रही परेशानी और सुरक्षा का कैसे मुहैया कराया जाए इस पर गहन चिंतन किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसाईयों को सेंसर लगवा कर और सीसीटीवी कैमरा लगवा कर उनके दुकान की सुरक्षा की जाएगी साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी जिससे जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
इस बैठक में स्वर्ण व्यवसाईयों में सौरभ बर्मन विनोद बर्मन, प्रमोद स्वर्णकार, बबलू बर्मन, अजय स्वर्णकार, बाबू , गाजू सोनार, सुमेर, चिंटू कुमार, सुबोध बर्मन, संजय सहित कई लोग मौजूद थे।