डालसा व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा शिविर का आयोजन
Last Updated on August 27, 2024 by Gopi Krishna Verma
मेगा शिविर का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों के बीच व्हील चेयर और यूडीआईडी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

गिरिडीह। झालसा रांची के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन कर व्हील चेयर और यूडीआईडी प्रमाण पत्र का वितरण करने हेतु निर्देश प्राप्त है।

इसी के निमित्त आज समाहरणालय प्रांगण में डालसा व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिले के सभी प्रखंडों के 25 दिव्यांग बच्चों के बीच व्हील चेयर और 15 बच्चों के बीच यूडीआईडी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मेगा शिविर का उद्देश्य दियांग बच्चों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है।
शिविर में सिविल सर्जन, डालसा सचिव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, नीति आयोग ब्लॉक फेलो, डीसीपीयू काउंसलर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।