“हमारा गिरिडीह” संस्था गठित कर गिरिडीह का विकास करने का लिया संकल्प
Last Updated on December 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। “हमारा गिरिडीह” संस्था के तत्वावधान में गिरिडीह सिविल सोसाइटी के गठन को लेकर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक रविवार को ब्राह्मण भवन, परशुराम पथ, (झगरी) गिरिडीह में निर्मल झुनझुनवाला की अध्यक्षता में हुई।
गिरिडीह के नागरिकों एवं शहर के सुव्यवस्थित निकास के लिए अतिक्रमण मुक्त मार्ग, व्यवस्थित यातायात व्यवस्था, सड़क, शुद्ध पेयजल तथा प्रदूषण रहित वातावरण को लेकर नगर निगम के दायित्व और नागरिकों का कर्तव्य विषय पर उपस्थित गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श के उपरांत एक सशक्त जागरूक सिविल सोसाइटी गठन का निर्णय लिया गया।
सिविल सोसाइटी संविधान सम्मत बनाने के लिए सात सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया गया। इसके संयोजक निर्मल झुनझुनवाला, उप-संयोजक सुनील खंडेलवाल, सदस्य शिवेंद्र कुमार सिंह, शंकर पांडेय, राजेंद्र त्रिपाठी, महेश्वर प्रसाद सहाय और लखन लाल को मनोनीत किया गया। सिविल सोसाइटी के गठन हेतु प्रारूप समिति से प्राप्त समिति के उद्देश्य, बायोलॉज और कर्तव्यों के सुझाव पर प्रबुद्ध नागरिकों के विस्तारित बैठक आहूत कर एक माह के अंदर सिविल सोसाइटी गिरिडीह का गठन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक का संचालन सुनील खंडेलवाल ने किया जिसमें श्रवण कुमार, अमित केसरी, डॉक्टर तारकनाथ, देवराज आनंद, अगस्त क्रांति कुमार शर्मा, अनिल अग्रवाल, आलोक छापरिया, सुधीर कुमार, कौशल खंडेलवाल, विशाल कुमार, दीपक कुमार शर्मा (सोनू), राम बाबू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अंत में देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पटना महावीर मंदिर मुख्य प्रबंधक सामाजिक पुरोधा श्री किशोर कुणाल के निधन पर शोक श्रद्धांजलि दो मिनट का मौन धारण कर अर्पित किया गया।