सीपी चौधरी के जीत पर निकली विजयी जुलूस
Last Updated on June 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह लोकसभा से आजसू समर्थित प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के जीत पर गिरिडीह में झंडा मैदान से बड़ा चौक तक आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला।
इस दौरान कार्यकर्ता बैंड बाजे की धुन पर थिरकते रहे। वही जमकर आतिशबाजी भी की गई। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी।
मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, आजसू ज़िला अध्यक्ष गुड्डू यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, लोजपा राज कुमार राज, प्रो. विनीता कुमारी, चुनुकनात, इंजी विनय सिंह, कुमार सौरभ, विवेश जालान, आकाश सिंह, संजीव कुमार, हरमिन्दर सिंह बागा, रॉकी, अमित यादव, कुणाल सिंह, संदीप देंगच्य, कंपू यादव, मिथुन चन्द्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।