एसपी से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभाविप ने की शहर में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग
Last Updated on December 28, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुछ इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने को लेकर पपरवाटांड कार्यालय में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के सदस्यों द्वारा बस स्टैंड, आर के महिला कॉलेज रोड, अलकापूरी चौक और नया पुल के पास पेट्रोलिंग वाहन बढ़ाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि शाम होते ही कुछ असामाजिक तत्व ट्यूशन से घर जा रही छात्राओं को परेशान करते है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रमुख आशीष कुमार ने बताया कि आर के महिला महाविद्यालय रोड में अभाविप के पूर्व के आग्रह पर जो पुलिस पिकेट बना है। वह अब केवल खानापूर्ति के लिए रह गया है, आए दिन उसके सामने से टोटो वाले बेवजह आगे दो लोगों को बैठाकर तेज़ ध्वनि में अश्लील गाना बजा कर घूमते रहते है और छात्राओं पर कमेंट करते हैं और पिकेट वाले लोग मुक दर्शक बन देखते रहते हैं।
मौक़े पर परिषद के प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रमुख आशीष कुमार, प्रदेश सह जनजातीय प्रमुख मंटू मुर्मू , गिरिडीह कॉलेज उपाध्यक्ष विकास वर्मा, गिरिडीह कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।