गिरिडीह कॉलेज में इंटर कक्षा में सीट घटाने पर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

0

Last Updated on July 8, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 11वीं कला में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1024 सीटों का नामांकन लेने के संबंध अभाविप ने कॉलेज परिसर में ताला बंद किया। साथ ही प्राचार्य अनुज कुमार को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर अभाविप के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि उनके बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सीटों को बढ़ाया नहीं जा रहा है जिस कारण आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय गिरिडीह जिले का एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जहां पर पूरे जिले भर से आकर छात्र- छात्राएं नामांकन लेते हैं। उन्होंने कहा कि 2018 से 2024 तक 11वीं कला में नामांकन लेने के लिए 1024 सीटों की अनुमति प्राप्त हुई थी। लेकिन इस वर्ष 2024 में सीट घटा कर 384 कर दिया गया है।

इधर 384 सीट फुल हो जाने के कारण बहुत सारे छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया। इससे सारे छात्र-छात्राएं परेशान हैं क्योंकि गिरिडीह जिला में यह एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां इंटर की पढ़ाई हो रही है यहां सह शिक्षा की व्यवस्था है इस वर्ष भी भारी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे है।

अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी जी ने बताया कि तालाबंदी के पूर्व ही प्राचार्य को आवेदन दिया गया। लेकिन छात्र-छात्राओं को सपोर्ट करने के बजाय उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस बुलाकर जेल में भरवाने का धमकी दिया जाता जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।


अभाविप के नितेश तिवारी ने कहा की विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए हर साल की भांति इस साल भी 1024 सीटों पर नामांकन लिया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

मौके पर उपस्थित संभू कुमार,गुलशन यादव, शुभम कुमार, अंजली कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *