तिसरी अंचल के राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी को एसीबी ने पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
Last Updated on February 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तिसरी अंचल के राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी को घूस लेते रंगे
हाथों दबोचा है।
आरोप है कि रामनरेश चौधरी जमीन ऑनलाइन करने के लिए गुमगी निवासी नरेश यादव से पांच हज़ार रुपए घूस की मांग कर रहा था। नरेश यादव ने एसीबी से इस बात की शिकायत की और फिर घूसखोर कर्मचारी को रंगें हाथ पकड़ने के लिए एसीबी ने जाल बिछाया।
योजना के अनुसार नरेश यादव कर्मचारी को रुपए देने गए और जैसे ही उन्होंने रामनरेश चौधरी को रुपए थमाये, वहां पहले से घात लगाए मौज़ूद एसीबी की टीम ने उसे धर धबोचा।
कर्मचारी की गिरफ़्तारी के बाद जब टीम उसे लेकर अपने गाड़ी की ओर जा रही थी, तो लोगों का हुज़ूम भी पीछे-पीछे चल पड़ा और गुस्साये लोगों ने घूसखोर कर्मचारी के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। जिसके बाद टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गई।