आजसू ने जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक को लेकर राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

0

Last Updated on February 15, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह ज़िले में अखिल झारखंड़ छात्र संघ गिरिडीह इकाई की एक टीम के द्वारा अखिल झारखंड़ छात्र संघ के बैनर तले गिरिडीह उपायुक्त को महामहिम राज्यपाल (झारखंड़)के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस कार्यक्रम को लेके जिला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि आज हम लोग झारखंड़ सरकार से जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराएं जाने की मांग को लेके एक टीम गिरिडीह उपायुक्त कार्यालय आए हुए थे।

अखिल झारखंड़ छात्र संघ का अभी चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्यभर में आंदोलन जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक को लेकर हो रही है। आज राज्य के सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जा रहा हैं। इसके बाद अखिल झारखंड़ छात्र संघ का 17 फ़रवरी को राजभवन घेराव का भी कार्यक्रम होगा।

अखिल झारखंड़ छात्र संघ का मांग हैं कि जो इस गंभीर मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक एसआईटी बैठायी है। उसमें अखिल झारखंड़ छात्र संघ की समझ है कि यह जांच इस गंभीर मामले के लिए पर्याप्त नहीं है। पेपर लीक को लेकर जिस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। उसके संकेत साफ हैं कि इसके तार कई जगहों और कथित तौर पर खास लोगों से जुड़े हैं। साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की यह एक सुनियोजित साजिश भी है। इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस मामले में अंतर्राज्यीय किसी बड़े गिरोह का हाथ है और उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

आजसू छात्र संघ की यह भी मांग है कि तत्काल परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला जाए एवं झारखंड़ नकल कानून के तहत मुकम्मल कार्रवाई हो। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने पांच फरवरी को विधानसभा में इसी कानून को सामने रखते हुए सरकार और आयोग की जवाबदेही पर सवाल खड़े किये थे।

पेपर लीक को लेकर लाखों युवाओं में हताशा और निराशा का भाव है। अभ्यर्थियों का मानना है कि जेएसएससी के अधिकारियों की भूमिका और गतिविधियों की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी सक्षम नहीं है। इस तरह के मामले आने वाले दिनों में न हो इसके लिए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई अति आवश्यक है।

भविष्य में यदि ऐसे अनैतिक माध्यम से कोई व्यक्ति अधिकारी बन जाता है, तो उससे जनता की सेवा और वह अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है। पेपर लीक मामले में राज्य के उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है।

इसलिए एसआईटी द्वारा की जा रही जांच प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह काफी संवेदनशील मामला है; इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा होनी जरूरी हैं।

मौके पर आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अमित यादव, जिला प्रभारी विनोद रजक, सचिव अक्षय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, सह सचिव अनिल यादव, नोशाद, पंकज यादव, दानिश आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed