तीन सूत्री मांगों को ले आजसू का छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान

0

Last Updated on February 12, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में तथा विभिन्न हॉस्टलों में जाकर आजसू छात्रसंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जिसमें बताया गया पिछला 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल का परीक्षा लिया गया था; लेकिन जो एग्जाम करवाने में 8 साल लगाया था। उसे रद्द करने में 8 घंटे भी नहीं लगा। इससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य खराब हुई। किसी भी तरह छात्र एग्जाम की तैयारी करते हैं; लेकिन उसे जब पता चलता है कि कुछ अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के द्वारा ऊंची रकम में सीट ही खरीद लिया जाता है और एग्जाम से पहले ही पेपर को लीक कर दिया जाता है तो छात्रों को बहुत ही ज्यादा दर्द होती है।

इसी को लेकर आज आजसू छात्र संघ पूरे राज्यभर में आंदोलन कर रही है। सोमवार से सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद मंगलवार को उनलोगों द्वारा मसाल जुलूस निकाला जाएगा।

मौके पर अमित यादव ने बताया कि प्रदेश के दिशा-निर्देशों साथ अनुसार आज उनलोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें छात्रों का भरपूर सहयोग मिला है। छात्रों के बीच एक भयंकर गुस्सा नजर सरकार के खिलाफ आ रहा है।

तीन मांगों पर आंदोलनरत हैं आजसू छात्र संघ:

आजसू छात्र संघ के द्वारा तीन सूत्री मांग किया जा रहा है, जिसमें पहली मांग जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की सीबीआई जांच हो, दूसरी मांग जेएसएससी के अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों को अभिलंब हटाया जाए और तीसरी मांग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे अभ्यर्थियों सहित छात्र प्रतिनिधियों पर किया गया मुकदमा वापस लिया जाए।

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन:

अगर उक्त सभी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वे लोग चरणबद्ध तरीके से आगे भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष अमित यादव, जिला प्रभारी विनोद रजक, वरीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन, उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकार, सचिव अक्षय यादव छोटू, यादव उमेश, यादव संदीप चौधरी, जितेंद्र महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *