सीए मेंस पास करने वाले अमरदीप को समाज द्वारा किया गया सम्मानित
Last Updated on August 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरीडीह। जिला तैलिक साहू समाज के द्वारा शनिवार को समाज के अमरदीप गुप्ता को CA mains परीक्षा निकाल कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर सम्मानित किया गया।
समाज के अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने अमरदीप को सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र भेट की और शुभकामनाएं दी। वहीं संजय साहू, हरगौरी साहू और सुचिता देवी ने बुके देकर उनका अभिवादन किया। महिला कमिटी और नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहा भी अपनी नगर कमिटी के साथ अमरदीप को मोमेंटो भेट की।
अमरदीप गुप्ता ने कहा की सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ एकाग्र मन से आखिर तक हौसला बनाए रखना भी जरूरी है। अमरदीप की माता माधुरी देवी और उनके बड़े भाई जयकिशन उनके चाचा अजय साव, राजेश साव और उनके परिवार जन भी उनसे बहुत ही खुश है और कहा की अमरदीप ने अपनी उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ समाज का भी मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम में समाज के अभय कुमार शाह, श्याम सुंदर गुप्ता, मनीष गुप्ता, रूपेश शाह, विक्की साहू, सुमित रंजन, निरंजन साव, भानु प्रताप सत्यार्थी, सुजीत साहू और समाज के बहुत सारे सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।