कल से अबुआ आवास के लिए करें आवेदन

0

Last Updated on November 23, 2023 by Gopi Krishna Verma

यहां से करें फार्म डाउनलोड

गिरिडीह। राज्य सरकार द्वारा झारखंड़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृहविहीन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सम्पोषित योजना के रूप में ‘अबुआ आवास योजना (AAY)’ प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा उक्त योजना के तहत लाभुकों के चयन, आवास निर्माण के लिए सहयोग राशि, आवास का क्षेत्रफल, आवासों का क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु विस्तृत मार्गदर्शिका (SOP) पर कार्यशाला एवं प्रचार-प्रसार हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। जिसके तहत आज दिनांक 23.11.23 को माननीय सांसद, कोडरमा, माननीय सांसद गिरिडीह, माननीय विधायक, गिरिडीह, माननीय विधायक, गांडेय, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद, माननीय उपाध्यक्ष जिला परिषद, उपाध्यक्ष, बीससूत्री कार्यक्रम कियान्वयन, समिति तथा अनुमण्डल अन्तर्गत प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड़ समन्वयक (PMAY-G) की उपस्थिति में की जायेगी। जिसके नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए और अनुमंडल पदाधिकारी सदर को नामित किया गया है।

इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय डुमरी में माननीय विधायक, डुमरी, नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड़ समन्वयक (PMAY-G) के साथ बैठक की जानी है। इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय, बगोदर-सरिया में माननीय विधायक, बगोदर, नोडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड़ समन्वयक (PMAY-G) के साथ बैठक की जानी है। इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में माननीय विधायक, धनवार, माननीय विधायक, जमुआ, नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड़ समन्वयक (PMAY-G) के साथ बैठक की जानी है। इसके अलावा प्रमुख, उपप्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी प्रखंड़ के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य तया संबंधित प्रखंड़ के प्रखंड़ समन्वयक (PMAY-G), पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (नोडल पदाधिकारी), के साथ बैठक की जानी है।

यहांं से करें अबुआ आवास फार्म डाउनलोड

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *