मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता रैली का आयोजन

0

Last Updated on April 25, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। कोडरमा, गिरिडीह लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हर दिन हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फोर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर की। इसके पूर्व रन फोर डेमोक्रेसी कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभाग के कर्मियों और मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने और मतदान के दिन बढ़-चढ़कर बूथों तक पहुंचकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

यह रैली शहर के झंडा मैदान से निकलकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची। इस दौरान लोगों से वोट देने की अपील की गई।


इस दौरान पूरे रास्ते में विभिन्न विभाग के कर्मियों, पुलिस जवानों और स्कूली बच्चों के द्वारा गिरिडीह के लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बाढ़-चलकर भाग लेने और बेहतर नागरिक होने का धर्म निभाते हुए वोट देने की अपील की गई। इस दौरान पूरे रास्ते में विभिन्न नारे लगाए गए। इधर रैली के वापस झंडा मैदान पहुंचने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने-अपने तरीके से लोगों से मतदान करने की अपील की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *