गिरिडीह कॉलेज में बीएड के छात्रों ने लगाया पौधा
Last Updated on July 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह की एनएसएस यूनिट के प्रोगाम ऑफिसर डॉ.बलभद्र सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के पार्क में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और बीएड के सहायक प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में स्वयंसेवकों ने फूलों के कई पौधे लगाए।
वहीं पौधा में जूही, बेगन बेरिया, चांदनी, गुलाब सहित कुछ मौसमी फूलों के पौधे लगाए।
मौके पर सागर कुमार राणा, अनुराग सागर, नेहा कुमारी, अंशु मोदी, सुजल कुमार मिश्र, करीना कुमारी, काजल कुमारी, मानसी कुमारी सहित कॉलेजकर्मी संदीप कुमार आदि इस कार्यक्रम में शामिल थे। इस मौके पर बलभद्र सिंह ने कहा कि कॉलेज कैंपस हरा भरा और सुगंधित-सुसज्जित रहे, इसके लिए यह जरूरी कार्यक्रम है।