बगोदर: चौबीस हजार व सात बाइक के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार
Last Updated on April 3, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बगोदर पुलिस ने बुधवार को जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर मौके से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने सात बाइक, 24 हजार रुपए नगद, एक तिरपाल आदि बरामद किया है।
एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में यह कार्रवाई बगोदर के घंघरीटांड़ इलाके में की गई है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी और कई पुलिस जवान भी शामिल थे।

एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर जुआ अड्डा पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी। पुलिस को सूचना मिल थी कि बगोदर के घंघरीटांड़ इलाके में एक जुआ के अड्डे पर बैठकर 20 से 25 लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापेमारी की और मौके से पांच आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में बेको गांव के जगदीश महतो, निमियाघाट प्रतापपुर के मनोज कुमार, बेको पूर्वी पंचायत के फलजीत महतो, इसरी के सुरेश ठाकुर और पोचरी निवासी टहल मंडल शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरिडीह जेल भेज दिया है।