बहुजन समाज पार्टी ने मनाया कांशीराम की 90 वीं जयंती
Last Updated on March 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के अम्बेडकर भवन में शुक्रवार को सह पुस्तकालय ऑफीसर्स कॉलोनी गिरिडीह में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गिरिडीह के तत्वाधान में बामसेफ, डीएस 4, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब की 90 वें जन्मदिन समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बहुजन समाज पार्टी के बीएसपी के प्रदेश उपाध्यक्ष की गरिमामय उपस्तिथि रही। उन्होंने कहा की 2024 में बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने को दृढ़ संकल्प लेते हुए पार्टी में गति प्रदान करने की मुख्य भूमिका निभाऊंगा।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन सह अध्यक्षता जिला महासचिव राज किशोर दिन दयाल ने किया। जिला प्रभारी ईश्वर दास ने कहा की इस बार वोट तुम्हारा राज तुम्हारा नही चलने देंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अजय दास,बासदेव दास, इंदर दास, उमेश तुरी, अलीशा टुडू, मालती देवी, रीना देवी, मितन दास, बिरेंद्र दास, सुरेश दास, राजेश दास, मुकेश दास, बूंदों दास, विकास कुमार दास, बसंत दास वगैरह सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।