बेंगाबाद: प्रो. उच्च विद्यालय नावाहार में बच्चों के बीच बीडीओ ने बांटीं साइकल
Last Updated on July 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जनोपयोगी जानकारियां से आमजनों को लाभान्वित करने के उचित प्रयास किए जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय नावाहार में प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के द्वारा 85 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने कहा कि साइकिल मिलने से विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। विद्यार्थियों को अब विद्यालय जाने में सहूलियत होगी। साथ ही यातायात संबंधी समस्याएं दूर होगी। साइकिल रहने से उन्हें स्कूल जाने में समय की बचत होगी। साथ ही अतिरिक्त थकान भी नहीं होगा। इससे पढ़ाई में अधिक रुचि आएगी और परीक्षा में अच्छे परिणाम आएंगे। झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छठवीं कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक/पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल योजना से आच्छादित किया जा रहा है। इस योजना से विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलती है। नियमित रूप से विद्यार्थी स्कूल जा पाते हैं। यातायात में उन्हें व्यवधान नहीं होती। साथ ही शिक्षा के लिए उनमें रुचि जागृत होती है। इसी दिशा में प्रखंड प्रशासन कार्य कर रहा है। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु कहीं भटकना न पड़े।मौके पर कई जनप्रतिनिधि व शिक्षक उपस्थित थे।