ईद को लेकर बेंगाबाद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Last Updated on March 29, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में ईद को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं बेंगाबाद पुलिस पूरी तरह सख्त है और किसी भी तरह के उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि बेंगाबाद में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

उन्होंने ने बताया की फ्लैग मार्च बेंगाबाद बाजार, छोटकी खरगडीहा, पारडीह, कर्णपुरा समेत अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इधर पर्व-त्यौहारों पर आमजनों को शांतिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाने को लेकर निकाला गया।