यमराज के वेशभूषा में उतरी बेंगाबाद पुलिस, लोगों को सड़क सुरक्षा के सिखाए गुर
Last Updated on March 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत खंडोली मोड़ के पास सड़क सुरक्षा के तहत थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के आदेश के अनुसार नुक्कड़ नाटक किया गया। उन्होंने बताया की यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को नाटकीय तरीके से यमराज से मिलवाया गया। लोगों ने सामने यमराज को देखकर यमराज से माफी मांगी और भविष्य में यातायात नियमों को पालन करने का प्रण लिया।
इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।