बेंगाबाद: बोरसी से जलकर सोती हुई वृद्धा की मौत, परिजनों को घटना की भनक तक नहीं
Last Updated on January 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बलगो बेलाटांड़ में गहरी नींद में सो रही 80 वर्षीया वृद्ध महिला जिंदा जल गई। दरअसल ठंड से राहत के लिए वृद्धा खाट के नीचे बोरसी में आग जलाकर सो रही थी। इस दौरान खाट में आग लग गई। परिजनों को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह में काफी देर तक वृद्धा के नहीं उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई।
कैसे हुई घटना: घटना थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के बलगो बेलाटांड़ गांव में की है। सूत्रों के अनुसार स्व. मोती राम की वृद्ध पत्नी अलग कमरे में सोई थीं, जबकि दो पुत्र और बहू दूसरे कमरे में सो रहे थे। ठंड से राहत के लिए वृद्धा खाट के नीचे बोरसी में आग जलाकर सो रही थी। इसी दौरान आग पकड़ लेने और महिला के जिंदा जलने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि उनकी कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। ठंड से राहत के लिए आग तापने के दौरान झुलसने से उनकी मौत होने की संभावना है।
वृद्धा कब आग से झुलसी परिजनों को भनक तक नहीं लगी। सुबह में परिजनों ने वृद्ध को कमरे में मृत देखा। खाट और कपड़े आदि जले थे।
घटना के बारे में थाना प्रभारी को जानकारी नहीं: थाना प्रभारी विकास पासवान ने कहा कि घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं है।