गोशाला मेला छोटकी खरगडीहा में आज़ रात आर्केस्ट्रा

0

Last Updated on November 23, 2023 by Gopi Krishna Verma

31 वर्षों से छोटकी खरगडीहा में हो रहा इस मेला का आयोजन

बेंगाबाद। प्रखंड़ क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा का ऐतिहासिक और पारंपरिक गोशाला मेले में दूसरे दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर मेले का जमकर आनंद लिया।

बता दें कि पांच दिवसीय लगने वाले उक्त मेला में ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेला घूमने आते हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग रातभर मेले का आनंद लेते हैं। मेले में बिजली से संचालित विभिन्न झूला लगाया गया है। जिसमें ब्रेक डांस, बिजली ट्रैन, छोटे-छोटे बच्चों के लिए ड्रैगन, मिक्की माउस व छोटे-छोटे झूले लगा है। गोशाला मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश साव ने बताया छोटकी खरगडीहा में 31वर्षों से लगातार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की प्रसाशन के द्वारा मेले में सुरक्षा को लेकर करीब दो दर्जन पुलिस जवानों को हर चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है। वहीं मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी रात को भी गश्त करते रहते हैं। इधर सचिव जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस मेले का इंतजार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रहता है। इस मेले की खासियत यह भी है कि मेला शाम 4 बजे के बाद रात 12-1 बजे तक जमकर चलता है। यहां ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग पूरी रात मेला का आनंद उठाते हैं।

आज भक्ति जागरण: आज शाम को गोशाला समिति के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें खोरठा कलाकार बबन छेला, मकसूद आलम की पूरी टीम उपस्थित रहेंगे। मंगलवार देर शाम को जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष कुमार को मेला समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।

मेला आयोजन में इनकी भूमिका सराहनीय: मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र वर्मा, बाबूचन साव, भगीरथ साव, मनोहर वर्मा समिति के कोषाध्यक्ष त्रिभुवन साव, छोटी साव, दीपक वर्मा, राजा बाबू, उदय वर्मा, दिवाकर वर्मा, सत्यम मोदी, उमाशंकर साव , राजेश साव, विशाल साव, दीपक साव, दीपक प्रजापति, धमेंद्र साव, राजेश साव, राजेन्द्र साव, मोहन शर्मा, राजू पंडित, गंगा राम, सिकन्दर वर्मा, कृष्णा साव,सुनील वर्मा, बिट्टू साव समेत ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *