मां की ममता शर्मसार: दो वर्षीय बच्चे को मां ने गला दबा कर मारा
Last Updated on December 29, 2023 by Gopi Krishna Verma
घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो गांव की
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो गांव में एक मासूम बच्चे की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई। शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। आरोप है कि बच्चे की मां ने ही बच्चे का गला घोट कर हत्या की है।
बच्चे के पिता मो. तरजुऊद्दीन अंसारी गूंगे है। उसकी पत्नी अफसाना खातून सिलाई का काम करके घर चलाती थीं। छह महीने पहले ही वह अपने मायके गई थी और मायके से अपने रिश्तेदार के घर उत्तर प्रदेश चली गई। वहां से लौटने के बाद वह बात-बात में ससुराल वालों से झगड़ा कर रही थी।
आरोप है कि इसी दौरान गुरुवार रात को उसने अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बेंगाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्चे की मां को जेल भेज दिया है।