बेंगाबाद थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन
Last Updated on June 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
शिकायतों का किया गया ऑन-द-स्पॉट समाधान की कोशिश
गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी, बेंगाबाद के द्वारा आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस दौरान अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है। आमजन को तुरंत न्याय दिए जाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें समय सीमा के भीतर निस्तारित की जाए।
मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा कि आमजनों की शिकायतों को देखते हुए प्रत्येक थाना में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर आमजनों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस दौरान कई लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया।