खंडोली डैम में तैरता मिला बुजुर्ग का शव
Last Updated on April 11, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली पर्यटन स्थल स्थित डैम में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच गई। डैम से शव को बाहर निकाला गया। इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान गद्दी मोहल्ला गिरिडीह निवासी 62 वर्षीय रघुबीर प्रसाद गुप्ता के रूप मे हुई।

बताया कि जिनके गुमशुदगी के संदर्भ में नगर थाना में आवेदन दिया गया था। मृतक 9 अप्रैल से करीब दस बजे से लापता थे और करीब 6 माह से दिमागी संतुलन कुछ ठीक नहीं था।