जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने किया 63 केवीए ट्रांसफार्मर का मंझलाटोल में उद्घाटन
Last Updated on August 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले के मोतीलेदा में जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी सह भाजपा नेत्री के द्वारा गांडेय विधानसभा अंतर्गत मोतीलेदा पंचायत के मंझलाटोल में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उद्घाटन किया गया।
बताया गया कि विगत 15 दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया। मंझलाटोल में लगे 25 केवीए ट्रांसफार्मर खराब होने से 15 दिन बिजली बाधित रही। अनेक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष मुनिया देवी को सूचना दिया। अध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाई।
ज़िप अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने से बच्चों के पठन-पाठन में काफी दिक्कत होती है। अब बच्चों के पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
मौके पर उपस्थित मोतीलेदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, पंचायत समिति सदस्य रीतलाल वर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अर्जुन वर्मा, कोडरमा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि इंदरलाल वर्मा, युवा समाजसेवी मनीष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।