BIG BREAKING: बेंगाबाद में ऑटो-कार में टक्कर एक की मौत आधा दर्जन घायल
Last Updated on July 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बेंगाबाद-मधुपुर एनएस-114ए पर घुठिया के पास ऑटो-कार में टक्कर भीषण टक्कर हो गई। ऐसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई। दुर्घटना में कार में सवार पार्वती देवी की मौके पर मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन घायल हो गए हैं।
कार देवघऱ से धनबाद जा रही थी तो ऑटो गिरिडीह से मधुपुर जा रही थी। ऑटो में सवार चालक और उसका साला घायल हो गया है।