BIG BREAKING: गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर सड़क दुघर्टना में साला-बहनोई की मौत
Last Updated on February 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में गुरुवार की अहले सुबह हुए भीषण सड़क दुर्घटना में साला-बहनोई की मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतकों की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के हरा बगीचा निवासी सागर वर्मा और सदर प्रखंड़ के उदनाबाद निवासी रुपेश वर्मा के रूप में की गई है। घटना के बाबत बताया गया कि ये चारों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लड़की को विदा करवाने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार से बंगाल के बीरभूम जा रहे थे। इसी दौरान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप उनकी गाड़ी नियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उनके गाड़ी को ठोकर मार दिया। जिसके बाद उनकी स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई और स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप महतो घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।