BIG BREAKING: बाइक लदे ट्रेलर में लगी आग
Last Updated on December 15, 2023 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच 114A पर गिरिडीह के सिहोडीह आम बागान समीप बाइक लेकर जा रहे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर दिल्ली से देवघर जा रहा था और उसमें हीरो कंपनी की 32 मोटरसाइकिल लोड थी। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
