बड़ाकर तट पर विशाल खिचड़ी का आयोजन
Last Updated on January 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह के बराकर नदी के तट पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विशाल खिचड़ी मेला का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों लोग शरीक हुए और खिचड़ी का आनंद उठाया।
इस दौरान कोई खिचड़ी मेला का हिस्सा बने तो कई लोगों ने पिकनिक का भी आनंद उठाया। भीड़ का नजारा देखते ही बन रहा था। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बराकर नदी के तट के किनारे खिचड़ी मेला में हजारों संख्या में सैलानी खिचड़ी पिकनिक मनाने के लिए एकजुट हुए। वहीं लोगों ने बगल में स्थित चंपा नगर में लगे मकर संक्रांति मेले का भी आनंद लिया।

इस दौरान पिकनिक में आए सैलानियों ने बताया कि यह मेला बीते 50 वर्षों से भी पहले से बराकर तट के किनारे लग रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग नदी के किनारे एकत्र होते हैं और पिकनिक का आनंद लेते हैं।
बता दें कि मकर संक्रांति का यह मेला हर वर्ष के 15 जनवरी को बाराकर तट के किनारे आयोजित किया जाता है। जिसमें गिरिडीह जिला के अलावे धनबाद, जामताड़ा सहित अन्य जिलों के भी लोग भाग लेते हैं।