बड़ी ख़बर: झारखंड-बिहार को जोड़ने वाली भेलवाघाटी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा धंसा
Last Updated on June 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
5.5 करोड़ से बन रहा पुल, ओम नमः शिवाय एजेंसी द्वारा किया जा रहा कार्य
गिरिडीह। झारखंड और बिहार को जोड़ने वाला गिरिडीह जिला के भेलवाघाटी स्थित नदी पर बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। शनिवार को प्री-मानसून की बारिश के बाद इरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।
रविवार की सुबह जब ग्रामीणों की नज़र क्षतिग्रस्त पुल पर पड़ी तो स्थानीय मुखिया को मामले की जानकारी दी गई।
बताते चलें कि गिरिडीह जमुई को जोड़ने वाली सड़क पर फतेहपुर से भेलवाघाटी के बीच नदी पर पुल निर्माण कार्य बीते पांच सालों से चल रहा था। पुल निर्माण कार्य पूरा तो नहीं हो पाया; मगर उससे पहले शनिवार की रात पुल का एक हिस्सा जमींदोज हो गया।
संवेदक पर होगी कार्रवाई
इस बाबत जब पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण उनके कार्यकाल से पहले का है। निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता की गई है। कहा इस मामले में वह संवेदक के विरुद्ध कारवाई को लिखेंगे।
बताते चलें कि पांच साल पूर्व पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य ओम नमः शिवाय एजेंसी ने लिया था। मगर पांच सालों में भी पुल का निर्माण एजेंसी द्वारा पूरा नहीं किया जा सका और अधूरा पुल ही बारिश के कारण ध्वस्त हो गया।