बड़ी ख़बर: बगोदर में दो वाहनों के टक्कर से लगी आग, कोई हताहत नहीं
Last Updated on March 23, 2025 by Gopi Krishna Verma
एक में आइसक्रीम तो दूसरे में था शराब की खाली बोतलें

गिरिडीह। बगोदर से एक बड़ी घटना सामने आई है। नेशनल हाइवे के औंरा में दो वाहनों में आग लग गई है। इससे दोनों वाहनें धू- धूकर जल गई है। हालांकि दमकल की दो टीम ने आग पर काबू कर लिया है। अगलगी की यह घटना अहले सुबह तीन बजे के करीब की है। एक कंटेनर में आईसक्रीम तो दूसरा में था शराब की खाली बोतलें। आइसक्रीम लदे कंटेनर का गैस लीक होने पर लगी आग।
बताया जाता है कि नेशनल हाइवे के औंरा के पास ब्रेक डाउन होने से एक कंटेनर रोड किनारे खड़ी थी। इसी बीच पीछे से आ रहे दूसरे कंटेनर की टक्कर डिवाइडर से होती है और फिर ब्रेक डाउन के कारण जीटी रोड पर खड़े कंटेनर से उसकी टक्कर हो जाती है। इसके बाद आग लग गई और दोनों कंटेनर आग की लपेटे में आ गया और धू-धूकर जलने लगी।

घटना की सूचना बगोदर पुलिस को हुई तब मौके पर पुलिस पहुंची एवं फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब आग को बुझाया जा सका। सुबह 9 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। बताया जाता है कि एक कंटेनर में विभिन्न ब्रांड का आइसक्रीम लदा हुआ था जबकि दूसरे में अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें लदा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार को सुबह घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय निवासी शहादत अंसारी एवं औंरा के उप मुखिया जितेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि सुबह तीन बजे के करीब दोनों वाहनों में आग लगने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि दोनों वाहन बिहार से बंगाल की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी घटना के बाद वाहनों से कुदकर जान बचाई।
