बड़ी ख़बर: 14 लाख लॉटरी टिकट के साथ पांच गिरफ्तार
Last Updated on June 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला से गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट की खरीद एवं बिक्री के आरोप में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पपरवाटांड स्थित कार्यालय से एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
गिरफ्तार अभियुक्त में अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य दास, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी और तालिब खान शामिल है। पुलिस ने इन सभी के पास से छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में लॉटरी बंडल बरामद किया। जिसमें कुल एक लाख से अधिक लॉटरी टिकट था। लॉटरी टिकट का मूल्य 14 लाख से अधिक का बताता जा रहा है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पंजाबी मोहल्ला में अवैध रूप से लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के आलोक में नगर थाना और मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। उक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई बताया कि मदन वर्णवाल के मकान में अवैध लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री हो रही थी। यहीं से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया गया।
टीम में नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी किशोर महतो, पुलिस अवर निरीक्षक गोविंद कुमार, सत्येंद्र पाल, विक्रम कुमार, नरेश राव, साहित्य अंसारी, बच्चन कुमार आदि जवान शामिल थे।