बड़ी ख़बर: गांडेय उप विस चुनाव में एनडीए में टुट, आजसू के अर्जुन बैठा ने निर्दलीय से भरा पर्चा
Last Updated on May 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में शुक्रवार को गांडेय विधानसभा सीट में नया मोड़ आ गया है। जहां एक तरफ पहले ही एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मान मनोबल के बावजूद बात नहीं बनने पर आजसू के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
गिरिडीह, 31-गांडेय विधानसभा उप चुनाव की दिशा दशा तय करने में जनता को भारी मशक्कत करनी पड़ेगी। भाजपा और उसके गठबंधन की पार्टी आजसू के बीच बात नहीं बनी और नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने समर्थकों के साथ गिरिडीह समाहरणालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर दिया। एक तरफ तो जेल में बंद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट को हॉट बना ही दिया था और अब और भी मुश्किलें बढ़ गई है।
अर्जुन बैठा के नामांकन होने से भाजपा के वोट का बिखराव होना तय माना जा रहा है। इधर भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है और विधानसभा क्षेत्र भ्रमण में निकल पड़े हैं पर जनता है कि सब जानती है। आगामी 20 मई को ही तय हो जाएगा की गांडेय विधानसभा की जनता किसको वोट करेगी।