रॉयल जीनियस पब्लिक स्कूल गुरहा मोड में धूम-धाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
Last Updated on January 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रॉयल जीनियस पब्लिक स्कूल गुरहा मोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत एवं देश भक्ति आधारित कार्यक्रम में भाग लिया।
सर्वप्रथम विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा के द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। विद्यालय के साक्षी कुमारी, रानी कुमारी, पायल कुमारी, आदित्य वर्मा, राज वर्मा, रोशन कुमार, उमर अब्दुल्ला समेत दर्जनों बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, गोवर्धन यादव, विक्रम वर्मा, विवेक वर्मा, मिस शाइस्ता, मिस सुप्रिया, मिस पूजा समेत सैकड़ों विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।