एक अदद आवास के लिए तरस रहा है परिवार, बरसात में तालाब बन जाता है मकान
Last Updated on May 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। एक ओर जहां सरकार करोड़ों गरीब परिवारों को पक्का छत देने का दावा कर रही है। वहीं गरीबी का यह आलम है कि प्रखंड क्षेत्र के गादी पंचायत के ग्राम बसगना निवासी शंभू रविदास पिता स्वर्गीय बंधन रविदास की सुध लेने वाला कोई नहीं है। वह अपनी पत्नी, विधवा मां समेत दो बच्चों के साथ एक छोटे टूटे-फूटे कच्चे घर में रहने पर विवश हैं।
बीते सप्ताह हुए हल्की बारिश में हीं पीड़ित परिवार का घर तालाब में तब्दील हो गया। इस पर पीड़ित परिवार ने कहा कि आवास के लिए स्थानीय मुखिया गुलावती देवी से कई बार गुहार लगा चुका हूं।
वहीं इस पर जब मुखिया पति दिनेश यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आबुआ आवास की सूची में उक्त परिवार का नाम वरीयता सूची में पीछे रहने के कारण विलंब हो रहा है; परंतु आवास मिलेगा। खैर शासकीय दांव पेंच जो भी हो; परंतु शंभू रविदास जैसे गरीब परिवार को अविलंब आवास की सख्त जरूरत है, क्योंकि कुछ हीं दिनों बाद मानसून का आगमन होने वाला है। इस परिस्थिति में अगर पीड़ित परिवार को आवास योजना से नहीं जोड़ा गया तो बरसात में उस घर में रहना उसके परिवार लिए मुसीबत से कम नहीं है।