मईयां सम्मान योजना से वंचित लाभुकों के सहयोग के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क
Last Updated on January 14, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। झारखंड सरकार की बहुचर्चित मईया सम्मान योजना में झारखंड सरकार द्वारा जारी सहायता राशि से वंचित महिलाओं को अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। लाभ से वंचित महिलाओं के सहयोग के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरनी ने पत्रांक संख्या 31 जारी कर प्रखंड कार्यालय में महिलाओं के सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क बनाने की घोषणा की है, ताकि मईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को बिचौलियों, दलालों एवं दफ्तरों का चक्कर काटना नहीं पड़े।
इस हेल्प डेस्क में मो. कासिफ, ब्रह्मदेव यादव, गजाला असमीन, रेणु यादव, अनीता कुमारी वर्मा की एक टीम का गठन किया गया है। जहां पर इस योजना के लाभ से वंचितों की सहायता की जाएगी।