प्रखंड मुख्यालय सभागार में वृहत सशक्तिकरण शिविर समारोह संपन्न

0

Last Updated on July 29, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। रविवार को प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार वृहत सशक्तिकरण एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह उपस्थित थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में हर तबके के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो। वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा आमंत्रित सांसद प्रतिनिधि टुपलाल प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश से प्रत्येक पंचायत में योग्य अभ्यार्थियों का चयन पैरा लीगल एडवाइजर (PLB) के रूप में कर पंचायत में हो रहे महिलाओं के उत्पीड़न सामाजिक न्याय के क्षेत्र में पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सहयोग करें। साथ ही बंद पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत ग्राम पंचायत पेशम, बाराड़ीह, मनकडीहा को अविलंब चालू किया जाय। ग्राम पंचायत गादी के अंतर्गत ग्राम नगलो एवं कुरुवाटांड के कार्डधारीयों का आवंटन संबंधित पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार के यहां से वितरण सुनिश्चित किया जाए। सरकार के सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी पंचायत में कैंप का आयोजन कर समय पर दिया जाय, राशन कार्डधारियों को प्रत्येक महीना निर्धारित समय पर राशन का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से धात्री एवं पोषक आहार का वितरण समय पर सुनिश्चित करवाया जाए, पेंशन एवं अबुआ आवास में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए।

मौके पर अंचलाधिकारी सारांश जैन, बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी महतो, उपाध्यक्ष प्रमोद राय, प्रमुख रामू बैठा,राजेंद्र प्रसाद यादव समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य लाभुक एवं प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *