नाबालिग युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में दिया एक गिरफ्तार
Last Updated on December 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग युवती ने बिरनी थाना में आवेदन देकर अपने गांव के हीं एक युवक पर दुष्कर्म करने एवं दो अन्य युवकों पर आरोपी युवक को सहयोग करने का आरोप लगाई है। इस बीच पीड़िता ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि बीते सोमवार की शाम करीब सात बजे वह अपने घर को लौट रही थी तभी पूर्व से हीं घात लगाए उक्त युवकों ने उसे पकड़ कर एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां पर एक युवक ने मेरे साथ दुष्कर्म किया एवं अन्य दोनों युवकों ने मेरा हाथ और पैर पकड़ा रहा।
इस बीच दर्द से मैं बेहोश हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद मेरे चाचा ने मुझे बेहोशी की हालत में वहां से उठा कर लाया और एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया। इधर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि पीड़िता के पक्ष से आवेदन मिला आवेदन के आधार पर एक युवक को पूछताछ के गिरफ्तार किया है, फिलहाल जांच चल रही है।