पीएम आवास के लिए किसी अन्य महिला के मकान के सामने खिंचवाया फोटो, मकान मालकिन ने बीडीओ को दिया आवेदन
Last Updated on January 2, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया सलैयडीह पंचायत के ग्राम महथाडीह निवासी एक महिला कामेश्वरी देवी पति स्व बालेश्वर पंडित ने अपने ही गांव की एक महिला कौशल्या देवी पति दुर्गा पंडित पर आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
इस बीच आवेदन के माध्यम से पीड़ित महिला ने कौशल्या देवी पर आरोप लगाई है कि मेरी अनुपस्थिति में मेरे कच्चे मकान के दरवाजे के पास खड़ी होकर फोटो खिंचवा कर प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम सूचीबद्ध करवा लिया है, जो सरासर गलत है। जबकि आरोपी महिला का पहले से हीं पक्का मकान है जिसमें उक्त महिला सपरिवार रहती है।
साथ हीं पीड़ित महिला ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे तब मिली जब मैंने सोशल मीडिया में अपने मकान के दरवाजे पर खड़ी उस महिला को देखा। वहीं महिला ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग किया है।