उधारी मांगने गए युवक की तलवार से मार कर की हत्या, आरोपी फरार
Last Updated on April 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के पडरमणिया पंचायत ग्राम सियाटांड़ द्वारपहरी में एक युवक शंभू साव की तलवार से मार कर हत्या कर दी गई।
आपको बता दें कि मृतक शंभू साव द्वारपहरी का रहने वाला है, जैसा कि लोगों ने बताया सियाटांड़ निवासी पंकज मंडल और मिंटू मंडल ने ये कहकर बाइक से अपने घर ले गया कि पिता जी उधारी का पैसा घर पर देंगें। शंभू साव जैसे ही पंकज मंडल और मिंटू मंडल के घर पहुंचा। वैसे ही उसके पिता भीमलाल मंडल ने तलवार से युवक पर हमला कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो लड़का और एक लड़की को छोड़ गया।
घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते भरकट्टा ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।