ACCIDENT: इरगा नदी के पास सड़क दुर्घटना में युवक का पैर कट कर हुआ अलग, हालत गंभीर
Last Updated on April 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। शनिवार शाम सात बजे के करीब जोरासांख डबरसैनी मुख्य पथ पर इरगा नदी के एक युवक का सड़क दुर्घटना में घुटना के नीचे हिस्सा कट कर अलग हो गया।
जैसा कि लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक तेज गति से चोंगाखार से जरीडीह की ओर जा रहा था तभी पुल के पहले सड़क के तीखे मोड़ में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर पक्की सड़क से नीचे उतर गया। जिसके कारण सड़क किनारे लगे हुए स्टील गार्ड में पैर के फस जाने से युवक का पैर दो टुकड़ों में बट गया।
युवक की पहचान इसी प्रखंड़ के ग्राम शाखाबारा के अजहर अंसारी पिता दिलशाद अंसारी के रूप में हुई है। युवक की गंभीर है जिसे देखते हुए परिजनों ने इलाज के लिए बाहर ले गया।