खराब चापाकलों की अरारी मुखिया ने करवाया मरम्मत
Last Updated on January 6, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को अरारी पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने पंचायत में कई खराब या बंद चापाकलों की मरम्मत 15 वीं वित्त योजना की राशि से करवाया जिसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि सुनील वर्मा ने दिया।
इस बीच उन्होंने कहा कि ग्राम सिरमाटांड़ के रजाक अंसारी के घर के पास, ग्राम डबरी के छतवाटांड़ में मनोज साव के घर पास खराब चापाकलों की पाइप एवं पली को बदलवा कर पुनः चालू किया गया।
इसके लिए ग्रामीणों ने मुखिया प्रमिला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सुनील वर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।