भरकट्टा हाई स्कूल में बोनाफाइड प्रमाणपत्र ऑनलाइन के नाम प्रति छात्र 100 रुपए वसूली का आरोप
Last Updated on January 9, 2025 by Gopi Krishna Verma
आक्रोशित अभिभावकों ने कहा ऑनलाइन के नाम पर अलग से पैसा लेना अतिरिक्त बोझ है
बिरनी। प्रखंड के भरकट्टा +2 हाई स्कूल में छात्रों से बोनाफाइड प्रमाणपत्र के ऑनलाइन करने के नाम पर प्रति बच्चे 100 रुपए वसूलने का मामला तूल पकड़ रहा है। छात्रों और अभिभावकों ने इसे अनुचित बताया है।
बच्चों ने बताया कि पहले यह प्रमाणपत्र स्कूल से मुफ्त में मिलता था। जिसे छात्र बाहर साइबर कैफे में 50-70 रुपये में ऑनलाइन करवाते थे। लेकिन अब स्कूल प्रबंधन द्वारा सीधे 100 रुपये की वसूली की जा रही है।
अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल प्रबंधन यह सुविधा प्रदान कर रहा है, तो अतिरिक्त शुल्क वसूलने का कोई औचित्य नहीं है।
कई छात्रों ने गुमनाम रहते हुए बताया कि स्कूल में बार-बार एडमिट कार्ड, प्रैक्टिकल कॉपी और अन्य सुविधाओं के नाम पर भी पैसे वसूले जाते हैं।
छात्रों का कहना है कि वे खुलकर अपनी बात रखने से डरते हैं। क्योंकि प्रैक्टिकल नंबर काटने और अन्य दंड देने की धमकी दी जाती है। इस डर का फायदा उठाकर स्कूल प्रबंधन छात्रों से मनमाने तरीके से पैसे वसूल रहा है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला स्कूल प्रशासन की मनमानी को दर्शाता है। कुछ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “शायद शिक्षकों का वेतन कम है, इसलिए वे इस तरह पैसे वसूल रहे हैं।”
मामले से अनभिज्ञ हैं प्रधानाचार्य: इस संदर्भ में भरकट्ठा स्कूल के प्रिंसिपल अब्बास अंसारी ने कहा कि झूठी अफवाह है। उन्होंने कहा, “हम केवल बोनाफाइड सर्टिफिकेट साइन करके देते हैं। बच्चे इसे कहां से ऑनलाइन करवा रहे हैं यह हमें पता नहीं।
हालांकि, स्थानीय मुखिया निरंजन कुमार जब स्कूल पहुंचे, तो प्रिंसिपल अलग-अलग बयान देते नजर आए। पहले उन्होंने ऑनलाइन सेवा के लिए 10-20 रुपये लेने की बात कही, फिर इसे दूसरों पर मढ़ते हुए आश्वासन दिया कि अब से ऐसा नहीं होगा।
अभिभावकों ने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल में हो रही इस प्रकार की वसूली को तुरंत रोका जाए।