भरकट्टा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार, भेजा जेल
Last Updated on January 17, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। थाना अंतर्गत कांड संख्या 139/2022 के तहत दर्ज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भरकट्टा ओपी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दिलीप दास को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी बलिया गांव निवासी सहदेव दास का पुत्र है। पुलिस ने दिलीप दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और प्रयासों का परिणाम है।