स्कूली छात्राओं को बाइक चालक ने मारी जोरदार टक्कर, दो घायल
Last Updated on January 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ के बरहमसिया चौक पर गुरुवार को उच्च विद्यालय पलौंजिया से पढ़ कर घर जा रही दो छात्राओं को अनियंत्रित बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों ही छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायलों की पहचान बोरोटोला निवासी 14 वर्षीय निशा कुमारी एवं 15 वर्षीय अंचला कुमारी के रूप में हुई है।
11वीं में पढ़ने वाली अंचला कुमारी ने बताया वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से अपने घर जा रही थी तभी पीछे से एक बाइक चालक जिसमें तीन लोग सवार थे। अनियंत्रित होकर पीछे से साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे 5 साइकिल सवार छात्राएं गिर गई। सबसे पीछे जो छात्रा थी उसे गम्भीर चोटें आई है।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले गए। जिसके उपचार के बाद निशा कुमारी की गम्भीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया निशा की दोनों पैर में गम्भीर चोट है। वहीं अंचला को मामुली चोट है।
अंचला ने बताया कि बाइक सवार तीनों छात्र उसी के स्कूल में पढ़ते हैं एवं बहुत तेज गति से बाइक चला रहे थे। घटना के बाद मौके पर ही बाइक छोड़ तीनों फरार हो गए। घटना की सूचना पर बिरनी पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना ले गई।
छात्रा ने बाइक सवार की पहचान करते हुए कहा मरकोडीह निवासी अनूप कुमार साव बाइक चला रहा था एवं दो अन्य साथी बाइक में बैठे थे ।